महिलाए अपने हक के लिए आगे आये---न्यायधीश गोयल*

*महिलाए अपने हक के लिए आगे आये---न्यायधीश गोयल
************************
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सतीश मेमोरियल समिति द्वारा एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गुड़ीगुदा का नाका कम्पू पर  किया गया ।
   शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायधीश श्री शिवकान्त गोयल ने उपस्थित महिलाओ को सम्भोदित करते हुए कहा की सरकार द्वारा उनके हित मे बहुत से कानून बनाये हे उसका लाभ लेने के लिये उन्हे आगे आना चाहिये ओर कानूनो का उपयोग सही रूप मे अवश्क्तनुसर ही करना चाहिये 
   विशेष अतिथि के रूप मे कुटुम्ब न्यायालय के मिडियटर डॉ प्रदीप कश्यप ने वन टाईम पोलोथींंन को सरकार द्वारा 2 अक्टूबर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए समर्थन मांगा तथा पोलोथींन के दुष्परनामो की जानकारी दी plv महेंद्र शुक्ला ने एस पी ऑफ़िस व महिला थाने मे संचालित परिवार परामर्श केंद्र की जानकारी दी।
संचालन आशा मगोन व आभार किरन भदोरिया ने व्यक्त किया  इस अवसर पर श्री किशोर रजक शिवसिंग गुर्जर रामगोपाल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।